प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की अध्यक्षता में आज शीतकाल में राज्य की विद्युत आपूर्ति की स्थिति तथा राजस्व प्राप्ति में बढ़ोत्तरी हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में निदेशक (परिचालन), समस्त मुख्य अभियन्ता (वितरण), समस्त अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) तथा अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रबंध निदेशक, यूपीसीएल ने सभी मुख्य अभियंता (वितरण) को निर्देशित किया है कि राज्य में विद्युत आपूर्ति की मांग को शत-प्रतिशत पूरा करने हेतु अल्पकालिक और दीर्घकालिक Futuristic Plan तैयार किया जाए। यह योजना समयबद्ध रूप से तैयार की जानी है। उन्होंने राज्य में शीतकाल के दौरान सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों और चारों धामों के शीतकालीन पूजा स्थलों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रीय इकाईयों को हाई अलर्ट मोड में तैनात रहने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी पर्यटन स्थलों के विद्युत उपसंस्थानों, एचटी/एलटी लाइनों और स्ट्रीट लाइटों की दैनिक अनुश्रवण करने और आकस्मिक परिस्थितियों के लिए कंडक्टर, केबल, पोल, ट्रांसफार्मर आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिया कि विद्युत लाइनों के बीच आ रहे पेड़ों और टहनियों की समय पर लोपिंग-चोपिंग कराई जाए। सभी ट्राली ट्रांसफार्मर कार्यशील स्थिति में उपलब्ध हों और किसी भी आकस्मिकता के लिए तत्पर रहें।
प्रबंध निदेशक ने राज्य के वितरण ट्रांसफार्मरों की दक्षता में वृद्धि कर उनकी क्षति दर को 4% से कम करने का निर्देश दिये। इसके लिए खंडवार सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करने को कहा गया है। उन्होंने राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी उपखंडों में मेगा कैंप और शिविर आयोजित करने तथा उनका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।
उन्होंने बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने और पुराने बकाए की वसूली करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिक बकाया वाले संयोजनों को विच्छेदित करने और उपभोक्ताओं को फोन के माध्यम से बिल भुगतान के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया गया है। दूरदराज और पर्वतीय क्षेत्रों में बिलिंग दक्षता बढ़ाने के लिए शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
प्रबंध निदेशक ने विद्युत भार बढ़ाने की आवश्यकता वाले क्षेत्रों में सम्मानित उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य अभियंताओं को सप्ताह में कम से कम दो बार अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करने और परिचालन से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करने के आदेश दिए। विद्युत आपूर्ति और राजस्व वृद्धि की स्थिति पर अगली समीक्षा बैठक अगले सप्ताह आयोजित की जाएगी।