सघन #चेकिंग हो या #चुनाव नामांकन ड्यूटी, #दृढ़संकल्प होकर #सतर्कता के साथ #निभा_रही अपनी #भूमिका_पौड़ी_पुलिस
।
पौड़ी पुलिस द्वारा विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी सड़क सुरक्षा को मजबूत करने हेतु वाहनों की सघन चेकिंग के साथ साथ चुनाव व्यवस्था की ड्यूटियों जैसे नामांकन आदि ड्यूटी को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारियों के साथ निर्वहन किया जा रहा है। नगर निकाय निर्वाचन को शांति पूर्ण और सुरक्षित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पौड़ी पुलिस ने कमर कस दी है साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु बारिश में भी लगातार सघन चेकिंग कर रही है। जनपद में किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वाले शरारती/अराजक तत्वों व अवैध गतिविधियों पर भी पौड़ी पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
#UttarakhandPolice