Tehri News: नैलचामी घाटी से श्रीनगर की दूरी रह जाएगी महज 40 किमी
The distance from Nailchami Valley to Srinagar will be just 40 km
अब तक तय करते थे लोग 85 किमी की दूरी तय
मूलगढ़-ठेला से भेलगढ़ी तक सात किमी सड़क निर्माण को मिली वित्तीय मंजूरी
घनसाली (टिहरी)। नैलचामी क्षेत्र के लोगों को नए साल में सड़क की सौगात मिली है। प्रदेश सरकार ने मूूलगढ़-ठेला से भेलगढ़ी तक सात किमी सड़क की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। सड़क बनने से जहां नैलचामी घाटी के लोगों को श्रीनगर जाने के लिए 85 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है, वहीं अब यह दूरी महज 40 किमी रह जाएगी। जो केवल डेढ़ से दो घंटे में तय हो जाएगी।
भिलंगना ब्लाॅक के नैलचामी घाटी से श्रीनगर की दूरी कम करने के लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से मूलगढ़-ठेला-गाडराखाल से भेलगढ़ी-पंडाव गांव तक सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। लोनिवि को कई बार प्रस्ताव देने पर भी कोई सुनवाई नहीं होने पर गुस्साए क्षेत्र के लोगों ने पिछले वर्ष पांच नवंबर को सड़क पर चक्का जाम किया था।
प्रशासन और लोनिवि अधिकारियों की ओर से जल्द ही सड़क स्वीकृत कराने के आश्वासन पर ही ग्रामीणों ने जाम खोला था। ग्रामीणों का गुस्सा भांपते हुए लोनिवि ने सड़क विस्तारीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा। शासन ने भी ग्रामीणों की मांग को जायज मानते हुए सात किमी सड़क बनाने के लिए दो करोड़ 53 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
क्षेत्र के निवर्तमान प्रधान व प्रशासक यशवंत सिंह गुसाईं ने बताया कि सात किमी सड़क बनने से नैलचामी क्षेत्र से श्रीनगर की दूरी 45 किमी कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को अभी तक घनसाली से वाया जाखधार (गडोलिया) से होते हुए 85 किमी का लंबा सफर तय कर श्रीनगर पहुंचना पड़ रहा है। सात किमी सड़क बनने के बाद नैलचामी क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को 40 किमी का सफर कर एक-डेढ़ घंटे में श्रीनगर पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्षों बाद सड़क की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने लोनिवि से सड़क बनाने का कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है।
मूलगढ़-ठेला से भेलगढ़ी तक सात किमी मोटर मार्ग की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। वन विभाग को स्वीकृत एलाइनमेंट से पेड़ हटाने के लिए कहा गया है। पेड़ों का पातन होते हुए सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।